General Knowledge One Liner Questions and Answers -

General Knowledge One Liner Questions and Answers

0

 

One Liner Question For All Competitive Exam In Hindi

 

नमस्कार साथियो, आज इस लेख में आपको सामान्य ज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभदायक One line GK Question And Answer In Hindi & English, One line Question And Answer बताने वाले है जो लगभग हर सरकरी एग्जाम में बार बार आते ही रहते है । इसलिए आप सभी को General Knowledge One Liner Questions and Answers, General Knowledge One Liner Questions and Answers in Hindi को पढ़ना बहुत ही जयदा जरुरी है तभी आप कोई भी question का सही और सटीक जवाब दे पाओगे। और आपसे कोई गलती नहीं होगी और कोई नंबर भी नहीं कटेगा।

One Liner General Knowledge Questions Answers PDF In Hindi

दोस्तों अगर आपको एग्जाम में सफलता प्राप्त करनी है तो आप को general Knowledge को बहित यही अच्छे तरीके से समझना पड़ेगा और याद भी करना पड़ेगा तभी आप इस विषय के सभी प्रश्नो को अच्छे से हल कर पाओगे इसके लिए आपको सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, GK India in Hindi PDF, सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर, GK Hindi PDF और Quiz Questions , General Knowledge Questions , General Knowledge Quiz , हिंदी सामान्य ज्ञान को पढ़ना पड़ेगा और अपने आप का आंकलन भी करना होगा। ये बहुत ही जरुरी है मेरे दोस्तों । मित्रो आज की अपनी ये पोस्ट काफी लम्बी होने वाली है। इसलिए आप धैर्य बनाकर और ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को पूरा पढ़े । इसका 100% आपको फायदा मिलेगा ही मिलेगा। और अगर अभी समय नहीं है तो आप इस पोस्ट को अपने बुकमार्क में अवश्य ही सेव कर लीजिये और फिर समय मिलते ही पढ़ लीजिये ।

Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

 

 

भारत सरकार की कुछ प्रमुख परियोजनाएं

वैसे तो सरकार के द्वारा समय समय पर सभी पहलुओं को धयान में रखते हुए योजनाए बनाई जाती है। और ऐसी बहुत साडी परियोजनाएं है जिनसे आम लोगो को बहुत फायदा मिलता है। इन परियोजनाओं से जुड़े कुछ प्रश्न हर बार एक्साम्स में पूछे जाते है और उनके अच्छे अंक भी मिलते है। अगर आप इन सभी परियोजनाओं को अच्छे से पढ़ते है और समझते है तो हो सकते है की इससे आपको आने वाले या फिर जो एग्जाम अभी चल रहे है या होने वाले है उनमे आपको फायदा मिले । इसलिए आज के इस लेख को अच्छे से पढ़े और समझे। और आज हम आपसे इन सरकारी परियोजनाओं के बारे में ज्ञान साझा करने जा रहे है ।

निम्न परियोजनाएं इस प्रकार है

सबसे पहले Bhakra Nangal Project (भाखड़ा नांगल परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • भाखड़ा नांगल परियोजना हिमाचल प्रदेश और पंजाब में सतलज नदी पर बनी हुई है ।
  • यह परियोजना देश की सबसे बड़ी बहुद्देशीय परियोजना मानी जाती है।
  • भाखड़ा नांगल परियोजना संसार का सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बाँध जो की (226 मी.) ऊँचा है।
  • गोविन्द सागर बाँध जो की (हिमाचल प्रदेश) में है वह भी इसी पर बना है।
  • भाखड़ा नांगल परियोजना से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली यह सभी प्रदेश इसी परियोजना से लाभान्वित है।
General Knowledge Quiz Questions and Answers
दूसरे नंबर पर हम Rihand Dam Project (रिहंद बाँध परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • रिहंद बाँध परियोजना में सोन नदी की सहायक नदी पर रिहंद बाँध को बनाया गया है।
  • रिहंद बाँध के पीछे “गोविन्द वल्लभ पन्त सागर” नाम की एक कृत्रिम झील बनवाई गई है।
  • “गोविन्द वल्लभ पन्त सागर” रिहंद बाँध के पीछे बनाई गयी है वह भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है।
  • रिहंद बाँध उत्तर प्रददेश तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर बना हुआ है
तीसरे नंबर पर हम Hirakud Dam Project (हीराकुड बाँध परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • हीराकुड बाँध उड़ीसा के सम्भलपुर के निकट एक महानदी पर बनाया गया है और यह हीराकुड बाँध संसार का सबसे लम्बा बाँध भी है।
चौथे नंबर पर हम Gandak Project (गंडक परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • गंडक परियोजना नेपाल के सहायता से पूरी की गयी है
  • गंडक परियोजना में मुख्य नाहर के गंडक पर बने हुए वाल्मीकि नगर बैराज से निकाली गयी है ।
One Liner General Knowledge Questions Answers PDF In English
पांचवे नंबर पर हम Kosi Project (कोसी परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • कोसी परियोजना इस परियोजना को बिहार राज्य में नेपाल के सहायता और सहयोग के साथ पूरी की गयी है ।
  • यहाँ पर होने वाले विनाशकारी बाढ़ों के कारण Kosi को “उत्तरी बिहार का शोक” कहा गया है।
  • कोसी परियोजना में मुख्य नहर कोसी पर बने हुए हनुमान नगर बैराज जो की नेपाल में में है वहा से निकली गयी है । 
  • भविष्य में भी कोसी परियोजना के शक्ति ग्रहो को दामोदर घाटी परियोजना के शक्ति ग्रहो से जोड़ कर अधिक नेटवर्क बनाने की योजना भी है । 
Quiz Questions and Answers
छटे नंबर पर हम Indira Gandhi Projec इंदिरा गाँधी (राजस्थान नहर) परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • इंदिरा गाँधी (राजस्थान नहर) परियोजना) में व्यास और रावी दोनों नदियों का पानी सतलज नदी में मिलाया जाता है ।
  • पोंग नामक बाँध को व्यास नदी पर पर बनाया गया है ।
  • इंदिरा गाँधी (राजस्थान नहर) परियोजना) का प्रमुख उद्देश्य नए क्षेत्रों को सिंचित करके उस पर कृषि करने के योग्य बनाने का है।
  • इंदिरा गाँधी नहर ये संसार की सबसे लम्बी नहर है जिससे राजस्थान के गैंग नहर जिसमे जैसलमेर और बीकानेर और उत्तर प्रदेश के जिलों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जाता है
Lucent GK One Liner Question
सांतवे नंबर पर हम Chambal Project (चम्बल परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • चम्बल परियोजना में यमुना की सहायक नदी चम्बल नदी के पानी को उपयोग में लेले के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों ने मिलकर संयुक्त रूप से यह बनायीं है
  • चम्बल परियोजना के अंतर्गत और राजस्थान में जवाहर सागर बाँध, राणा प्रताप सागर बाँध और कोटा बैराज और और मध्य प्रदेश से गाँधी सागर बाँध बनाए गये है।
  • Chambal Project (चम्बल परियोजना) का प्रमुख उद्देश्य चम्बल नदी की द्रोणी में मृदा का संरक्षण किया जाना है ।
आंठवे नंबर पर हम Nagarjun Project (नागार्जुन परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • नागार्जुन परियोजना को कृष्णा नदी जो की आंध्र प्रदेश में है उस पर बनाई गयी है ।
  • नागार्जुन सागर नाम बौध विद्वान् नागार्जुन के नाम पर रखा गया है
General Knowledge Quiz Questions
नोवे नंबर पर हम Tungabhadra Dam Project (तुंगभद्रा परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • तुंगभद्रा परियोजना को कर्नाटक  और आंध्र प्रदेश दोनों ही राज्यों के सहयोग से कृष्णा नदी की सहायक नदी तुंगभद्र नदी पर मल्लपुरम के नजदीक में बनाया गया है ।
दसवे नंबर पर हम Sardar Sarovar Projec (सरदार सरोवर परियोजना) के बारे में बात करते है। :-
  • सरदार सरोवर परियोजना यह परियोजना महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व राजस्थान और गुजरात इन सभी राज्यों की संयुक्त परियोजना है ।
  • सरदार सरोवर परियोजना को नर्मदा नदी तथा और उसकी सहायक नदियों पर बनाने जा रहे है ।
  • Sardar Sarovar Projec (सरदार सरोवर परियोजना) इसमें कुल मिलाकर 5 जलबिजली, 15 सिंचाई परियोजना और 6 बहुउद्देस्य सिंचाई परियोजनाएं है
  • सरदार सरोवर परियोजना का लाभ सबसे अधिक मध्य प्रदेश राज्य को मिलने वाला है ।

 

 

 

सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी/सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर 

 

1. जब देश आजाद हुआ उस से पहले राजस्थान का क्षेत्र __________________________कहलाता था ?  उत्तर – राजपूताना

2. राजस्थान के इतिहास के प्रणेता ___________________________ को कहे जाते हैं ? उत्तर – कर्नल टॉड

3. राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति ___________________है ? उत्तर – आहड़ संस्कृति और कालीबंगा संस्कृति

4. राजस्थान का _______________________ स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ? उत्तर – गणेश्वर

5. राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता _________________________थे ? उत्तर – जॉर्ज तामर

6. राजस्थान के _________________________स्थल से हल रेखा/ कुंड के अवशेष प्राप्त हुए हैं ? उत्तर – कालीबंगा

7. राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख __________________ संबोधित है ? उत्तर – पुरोहितों को

8. राजस्थान स्थित मत्स्य देश ______________________राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ? उत्तर – विराट 

9. राजस्थान के ज़्यदातर हिस्सों पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला वह गुप्त शासक _____________________________________था ? उत्तर – चन्द्रगुप्त ||

10. राजस्थान का __________________________स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ? उत्तर – बागोर

 

कृपया हमारे द्वारा नीचे दिए गए समूहों में शामिल होकर हमें समर्थन प्रदान करें और हमारे पेज को और टेलीग्राम ग्रुप को लाइक करें हम आपके बहुत बहुत  आभारी होंगे।

           TELEGRAM CHANNAL – JOIN NOW                  
 FACEBOOK GROUP – JOIN NOW
Leave A Reply

Your email address will not be published.