Indian Constitution PDF in Hindi | 1 से 395 भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदो की सूचि

Indian Constitution in Hindi | भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदो की सूचि   

0

Indian Polity Notes for Competitive Exams in Hindi 

Article 1 to 395 List in Hindi:- Article 1 to 395 in Hindi , General Studies Question Answer हमारी वेबसाइट pdfgovtexam.com पर उपलब्ध हो गयी है ये Indian Constitution भारतीय संविधान के नोट्स लगभग सभी परीक्षाओ  (Exams) जैसे-SSC RAILWAYS UPSC RAS RPSC BANK POLICE SSC CHSL SSC CGL STATE PCS RRB NTPC UPSSC Police etc. में भी आते रहते है। UPSC General Studies Material, Indian Constitution Notes for all Competitive Exams, Indian Constitution in Hindi और इस से सम्बंधित Question Answer को भी आप हमारी  pdfgovtexam.com पर आके आसानी से याद कर सकते है। और अपने शिक्षा के स्तर को बढ़ा सकते हो । 

Indian Polity Notes

दोस्तों आप सभी को Indian Constitution भारतीय संविधान के बारे में काफी कुछ पता ही होगा की कोनसे कोनसे कानून बांये गए है 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ, और जनवरी 26,1950 से लागु किया गया था। और यह संविधान प्रमुख रूप से  श्रीमान डॉ भीमराव आंबेडकर साहब के द्वारा बनाया गया था। हलाकि आज तक कुछ कानूनों में संशोधन भी भी किये गए है। और कुछ नए कानून भी बनाये गए है। और ये सभी आज की समस्याओ और हालातो को देखते हुए किये गए गए है।

हमारी आज की इस हस्तलिखित लेखा के नोट्स में जैसे  General Studies Notes, Polity Notes for UPSCIndian Constitution Articles 1 to 395 in Hindi में उन सभी कानूनों को शामिल किया किया गया है। ताकि आपको Indian Constitution भारतीय संविधान के बारे और अधिक जाकारी प्राप्त हो पाए। जिस से आपको अपने अधिकारों के बारे में भी पता चल पायेगा। क्यों की जब तक आपको अपने अधिकारों के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होगी तब तक आपको पता नहीं चल पायेगा की आपके साथ जो हो रहा है वो सही है या फिर गलत और साथ है। ये सभी नोट्स आपकी परीक्षाओ में भी बहुत काम के बिंदु है।

भारतीय संविधान (अनुच्छेदों) संबधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

भारत का संविधान

भारत का संविधान (The constitution of India) भारत का सर्वोच्च संविधान है जो 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ, और जनवरी 26,  1950 से लागु किया गया था। भारत के संविधान दिवस (26 जनवरी ) के रूप में घोषित किया गया। जबकि भारत के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) के रूप में मनाया जाता है। 

  1. भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार या फिर निर्माता जिन्होंने भारतीय संविधान को बनाया वो श्रीमान डॉ भीमराव आंबेडकर ही थे।
  2. (India) भारत  देश के संविधान को विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश के संविधान से सबसे लम्बा लिखित संविधान है।
  3. भारत सरकार अधिनियम 1935 को भारत (India) के संविधान का मूल आधार माना गया है।

भारत का संविधान Article (अनुच्छेद)

Part (भाग) Subject ( विषय ) Article (अनुच्छेद)
भाग -1 संघ और उसके क्षेत्र अनुच्छेद (Article) 1 से 4 में शामिल किया गया है।
भाग -2 नागरिकता अनुच्छेद (Article) 5 से 11 में शामिल किया गया।
भाग -3 मूलभत अधिकार अनुच्छेद (Article) 12 से 35 में शामिल किया गया।
भाग -4 राज्य के निति निदेशक तत्व अनुच्छेद (Article) 36 से 51 में शामिल किया गया।
भाग -4 A मूल कर्तव्य अनुच्छेद (Article) 51 A में शामिल किया गया।
भाग -5 संघ अनुच्छेद (Article) 52 से 151 में शामिल किया गया।
भाग -6 राज्य अनुच्छेद (Article) 152 से 237 में शामिल किया गया।
भाग -7 संविधान ( सांतवा संशोधन) अधनियम 1956 के द्वारा निरसित को अनुच्छेद (Article) 238 के अंदर शामिल किया गया है ।
भाग -8 संघ राज्य क्षेत्र अनुच्छेद (Article) 239 से 242 में शामिल किया गया।
भाग -9 पंचायत अनुच्छेद (Article) 243 से 2430 में शामिल किया गया।
भाग -9 A नगरपालिकाएं अनुच्छेद (Article) 243P से 243ZG में शामिल किया गया।
भाग -10 अनुसूचित एव जनजाति क्षेत्र को अनुच्छेद (Article) 244 से  244A के अंदर शामिल किया है ।
भाग -11 संघ और राज्यों के बीच सम्बन्ध अनुच्छेद (Article) 245 से 263 में शामिल किया गया।
भाग -12 वित्त्त, सम्पत्ति, संविदाएं और वाद अनुच्छेद (Article) 264 से 300A में शामिल किया गया।
भाग -13
भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार , वाणिज्य और समागम अनुच्छेद (Article) 301 से 307 में शामिल किया गया है। भाग -14  संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं अनुच्छेद (Article) 308 -323 में शामिल किया गया।
भाग -14 A अधिकरण अनुच्छेद (Article) 323A से 323B में शामिल किया गया।
भाग -15 निर्वाचन अनुच्छेद (Article) 324 से 329A में शामिल किया गया।
भाग -16 कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध सम्बन्ध अनुच्छेद (Article) 330 से 342 में शामिल किया गया।
भाग -17 राजभाषा अनुच्छेद (Article) 343 से 351 में शामिल किया गया।
भाग -18 आपात उपबंध अनुच्छेद (Article) 352 से 360 में शामिल किया गया।
भाग -19 प्रकीर्ण अनुच्छेद (Article) 361 से 367 में शामिल किया गया।
भाग -20 संविधान के संशोधन अनुच्छेद (Article) 5 से 11 में शामिल किया गया।
भाग -21 अस्थाई संक्रामीण कालीन और विशेष उपबंध को अनुच्छेद (Article) 369 से 392 के अंदर शामिल किया गया था।
भाग -22 संक्षिप्त नाम, प्रारम्भ, हिंदी में प्राधिकृत पाठ और निरसन को अनुच्छेद (Article) 393 से 395 के अंदर शामिल किया गया था।

 

Indian Geography MCQ In Hindi | World Geography MCQ For UPSC

भारतीय संविधान की अनुच्छेद/Indian Polity Notes In Hindi

Constitution of India in Hindi For Competitive Exams:- ये Important Articles of the Indian Constitution Notes में दिए हुए सभी भारतीय संविधान की अनुच्छेद (Article) को अच्छे से देख समझ ले। क्योकि यह भारतीय संविधान की अनुच्छेद के बड़ी म्हणत से बनाये गए नोट्स हमने आपके परीक्षाओ को देखते हुए ही आप तक पंहुचा रहे है। ताकि आप भारतीय संविधान के Question को भी सॉल्व करके ही आये और वो सब सही हो। ताकि आपके नंबरों में और अधिक बढ़ोतरी है और आपकी selection हो जाये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.