Indian Geography MCQ In Hindi | World Geography MCQ For UPSC -

Indian Geography MCQ In Hindi | World Geography MCQ For UPSC

0

World Geography Objective Questions (MCQ) in Hindi

नमस्कार मित्रो आज हम आपके लिए Indian Geography MCQ In Hindi All Competitive Exam, World Geography General Knowledge Quiz, Geography GK Question Answers for SSC Exam और इतना ही नहीं हमने  आपके लिए ये Indian Geography MCQ PDF, Indian Geography MCQ In Hindi, Indian Geography MCQ, Indian Geography MCQ In Hindi For UPSC सभी लेकर आप सभी मित्रो के साथ में अपने ज्ञान को साझा करने के लिए आये है। आशा करते है आज का World Geography Quiz यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने के साथ साथ आपका अगले सरकारी एग्जाम में आपका सहयोग भी करेगा । 

 भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2021 | World Geography MCQ For UPSC

World Geography MCQS With Answers PDF:- दोस्तों आज के अपने इस लेख में Geography Gk Questions and Answers in Hindi, Geography Question Answer In Hindi, Geography Objective Question In Hindi PDF, Topic Wise GK Questions of World Geography में बहुत सारे Indian Geography MCQ पोस्ट किये है इस सभी MCQ के माध्यम से आप अपने पढाई के स्टेटस का आंकलन कर सकते है। विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF, Geography Online Test In Hindi,World Geography MCQ PDF, Geography GK Questions In Hindi आदि लगभग हर सरकारी परीक्षा में बहुत जयदा महत्वपूर्ण और लाभदायक सिद्ध हो सकती है। 

विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न | भारत का भूगोल Question Answer 

मित्रो अगर आप चाहे तो ये UP Lekhpal Bharti 2022 For 8085 Post Notification Released || यूपी राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती 2022, Indian Art And Culture Handwritten Notes || भारतीय कला एव संस्कृति, तथा General Knowledge 2021 Notes In Hindi For All Competitive Exam और ये सभी अलग अलग विषय के भिन्न भिन्न बिन्दुओ पर बनाये गए ये सभी General Knowledge One Liner Questions and Answers | GK Short Tricks, English Grammar Handwritten Notes in Hindi For All Competitive Exam, South Eastern Railway Recruitment 2022 Notification For 21 Post पोस्ट को पढ़ सकते है

 

World Geography Gk Questions

Most Importnat Post

 

1

General Science Notes for Competitive Exams in Hindi

2

Computer Notes in Hindi For All Competitive Exams

3

Environment Notes In Hindi For Competitive Exams

4

Art and Culture in India Notes in Hindi For UPSC

5

Rajasthan GK Tricky Notes in Hindi For All Competitive Exams

6

Important Economics Handwritten Notes in Hindi FOR UPSC

7

Hindi Grammar Objective Questions and Answers For SSC GD

8

Mahilao Ke Kanuni Adhikaar | महिलाओ के क़ानूनी अधिकारों की सूचि

9

Advance Mathematics Notes in Hindi | Profit and loss MCQ

10

Logical Reasoning Questions and Answers

 

Geography GK Question Answers in Hindi for SSC CPO

 

Multiple Choice Questions (MCQ) GK Questions of World Geography

Q.1. उपरोक्त सभी विकल्पों में से ज्योग्रैफिका इस शब्द का प्रयोग भूगोल के लिए सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था ?

(A) हिकैटियस
(B) हेरोडोटस
(C) इरैटोस्थनीज
(D) हिप्पार्कस

इरैटोस्थनीज

Q.2. निम्नलिखित में से किसको मानव भूगोल का पिता कहा कहा गया है ?

(A) हिप्पार्कस
(B) हम्बोल्ट
(C) जीन ब्रून्श
(D) कार्ल रिटर

कार्ल रिटर

 

Q.3. निम्नलिखित में से उस विद्धवान का नाम बताइये जिन्होंने भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित किया था ?

(A) कार्ल रिटर
(B) हेटनर
(C) एच. एच. बैरोज
(D) उपरोक्त सभी

एच. एच. बैरोज

Q.4. भूगोल (Geography) पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है, उपरोक्त सभी विकल्पों में से यह वाक्य किसने कहा था ?

(A) टेलर
(B) वारेनियस
(C) काण्ट
(D) उपरोक्त सभी

वारेनियस

Q.5. सौरमण्डल के बारे में दुनिया के समक्ष जानकारी साझा करने का श्रेय निम्न में से किस विद्धान को प्राप्त है ?

(A) कॉपरनिकस
(B) गैलीलियो
(C) टेलर
(D) उपरोक्त सभी

कॉपरनिकस

Q.6. वह खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते जो सूर्य के चारों और घूमते हैं ?

(A) उपग्रह
(B) ग्रह
(C)  तारा
(D) निम्न में से कोई नहीं

ग्रह

Q.7. निम्नलिखित में से किसने कहा था की भूलोग भूतल का अध्ययन है नाम बताइये ?

(A) काण्ट
(B) गैलीलियो
(C) वारेनियस
(D) टेलर

काण्ट

Q.8. उपरोक्त दिए गए सभी विकल्पों में से किसी ग्रह के चारों तरफ परिक्रमा करने वाले छोटे Celestial Body  (आकाशीय पिण्ड) को क्या कहा जाता हैं ?

(A) पुच्छल तारा
(B) उपग्रह
(C) ग्रह
(D) इनमे से कोई नहीं

उपग्रह

Q.9. उपरोक्त दिए गए सभी विकल्पों में से किसी एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?

(A) अपसौर
(B) पेरिजी
(C) अपोजी
(D) उपसौर

अपसौर

Q.10. उपरोक्त दिए गए सभी विकल्पों में से किसी एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहते है ?

(A) अपोजी
(B) उपसौर
(C) पेरिजी
(D) अपसौर

उपसौर

Q.11. बुद्ध को सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लगता है ?

(A) 75 दिन
(B) 88 दिन
(C) 73 दिन
(D) 60 दिन

88 दिन

Q.12. उपरोक्त में से कोनसे ग्रह को पृथ्वी की बहन कहते है ?

(A) गुरु
(B) शुक्र
(C) तारा
(D) सोम

शुक्र

Q.13. सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग जो की पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए किया गया था उनका नाम बताइये ?

(A) डेली
(B) होम्स
(C) स्वेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

स्वेस

Q.14. निम्न में से उस महत्वपूर्ण जानकारी के स्त्रोत का नाम बताइये जिसका सम्बन्ध पृथ्वी की आन्तरिक संरचना से है ?

(A) कृषि विभाग
(B) ज्वालामुखी क्रिया
(C) भूकम्प विज्ञान
(D) अप्राकृतिक साधन

भूकम्प विज्ञान

Q.15. उपरोक्त दिए गए सभी विकल्पों में से पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में होता है ?

(A) 80 %
(B) 65 %
(C) 68 %
(D) 70 %

68 %

Q.16. उपरोक्त में से पृथ्वी के धरातल (surface) के कितने % भाग पर continents  (महाद्वीपों) का विस्तार है ?

(A) 38.1
(B) 26.4
(C) 40.7
(D) 29.2

29.2

17. निम्नलिखित में से कोनसे एक से पृथ्वी के ग्रह (Planet) की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड बना है ?

(A) लौह
(B) एलुमिनियम
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं 

लौह

18. निम्नलिखित में से पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से द्वितीय परत काक्या नाम  है ?

(A) सियाल 
(B) सीमा
(C) निफे
(D) अ और ब दोनों

सीमा

19. उपरोक्त नगरों में से कौन-सा एक नगर भूमध्य रेखा के सबसे नजदीक है ?

(A) सिंगापुर
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) लंदन
(D) उपरोक्त सभी 

सिंगापुर

20. उपरोक्त चारो में से कर्क रेखा कोनसे देश से होकर नहीं गुजरती  है ?

(A) जायरे
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) ब और स दोनों

जायरे

Note –

मित्रो आज की हमारी ये पोस्ट बहुत ही खाश होने वाली है क्योकि इसमें हमसे इतने सारे प्रश्न उत्तर पोस्ट किये है जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है। और इसके साथ ही हम कहना चाहेंगे की अगर हमसे कोई त्रुटि रह गयी है या फिर कुछ कमी रह गयी है तो कृपया आप हमें बताये। हम जितना जल्दी हो सके हम उन त्रुटियों को ठीक कर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.