General Knowledge One Liner Questions and Answers | GK Short Tricks

General Knowledge One Liner Questions and Answers | GK Short Tricks

0

जनरल नॉलेज वन लाइनर प्रश्न उत्तर और शार्ट ट्रिक्स 

General Knowledge One Liner Questions and Answers:  GK के Question answer के भण्डार की इस लेख में General Knowledge One Liner Questions Answer, General Knowledge One Liner Questions With AnswersGeneral Knowledge One Liner Questions about Rajasthan, General Knowledge Questions about India के शानदार तथा Very Important Notes और General KnowledgeGeneral Knowledge One Liner Questions, GK Question in Hindi,  important Gk Questions से GK से Related Question Answer भी अगर पिछली परीक्षाओ के पेपर दो देखंगे तो इनमे से बहुत सरे Question आये हुए है और ये सिलसिला कभी ख़त्म नहीं होगा इनमे से से कुछ Question तो आयेंगे है ऐसा पिछले Expeience को देखते हुए हम ये कह सकते है।  

GK One Liner Questions and Answers For all Competitive Exams

Important GK Questions General Knowledge:- Website पर MCQs Notes, General knowledge Questions and Answers 2021, 100 GK Questions , General Knowledge Questions and Answers के साथ की इस नोट्स के लेख में Question और उनके  उत्तर तथा कुछ शार्ट ट्रिक्स दिए हुई है जिनको अगर आप समय रहते याद कर लेते है और इसके साथ साथ जो जो विषय बचते है जैसे की – Hindi, English, Math, Reasoning, Current Affairs, History, General Science,  General Studies, Geography, आदि तो आप ही बताओ की क्या आपको सफल होने से कोई रोक सकता है ।

दोस्तों, हमें आपके दिल की बात पता है और हम जानते है की आपका जवाब यही होगा है की अगर हम इतना सब याद कर लेते है पढ़ लेते है तो हमें सपने लक्ष्य तक पहुंचने से कोई कैसे रोक सकता है। इस लिए SSC GK Questions and Answers Notes Hindi, Questions and Answers, Indian General Knowledge Questions and Answers Notes in Hindi में आप तक पहुंचने का माध्यम बन कर आपकी सहायता कर रहे है ।

General Knowledge One Liner Questions and Answers | GK Short Tricks

 शार्ट ट्रिक्स (Short Tricks)

1. राजस्थान के वह जिले जो पंजाब की सीमा से सटे हुए है –

“श्री हनुमान”

श्री – श्री गंगानगर 

हनुमान – हनुमानगढ़

2. हरियाणा के वह जिले जो राजस्थान की सीमा से लगते है –

हिम फसि भि गुड़ रेवड़ी”

हि – हिसार

म – महेंद्रगढ़

फ – फतेहाबाद

सि – सिरसा

भि –  भिवानी

गुड़ – गुड़गांव

रेवड़ी – रेवड़ी

3. राजस्थान का सबसे ऊँचा पर्वत, सिखर, और छोटी के नाम  है –

“गुरु से जरा अच्छा रघु दात तेरा”

गुरु – गुरुशिखर (सिरोही)  

से – सेर (सिरोही)

जरा – जरगा (उदयपुर)

अच्छा – अचलगढ़ (सिरोही)

रघु – रघुनाथगढ़ (सीकर) 

दा – दरीबा (अलवर) 

ता  – तारागढ़ गड़बिढली (अजमेर)

तेरा – तारागढ़ का किला (अजमेर)

कुछ अन्य इनफार्मेशन 

  • राजस्थान के सिरोही जिले में राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर चोटी है यह चोटी माउंट आबू में स्थित है। “संतो का शिखर ” ये नाम कर्नल जेम्स टॉड ने दिया था गुरुशिखर शिखर की ऊंचाई 1722 मीटर है।
  • सिरोही जिले में सेर स्थित है यह चोटी राजस्थान की दूसरे नम्बर की सबसे ऊँची चोटी है इस चोटी की ऊंचाई 1597 मीटर है।
  • उदयपुर में जरगा पर्वत स्थित है और इस पर्वत की ऊंचाई 1431 मीटर है
  • सिरोही जिले में अचलगढ़ स्थित है ।
  • रघुनाथगढ़ जो की सीकर जिले में स्थित है यह उत्तरी अरावली क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी है। और इस चोटी की ऊंचाई 1055 मीटर है
  • अलवर जिले में दरीबा स्थित है
  • अजमेर में तारागढ़ गड़बिढली स्थित है
  • बूंदी में तारागढ़ का किला स्थित है।

4. भेड़ो की प्रमुख नस्लों के नाम कुछ इस प्रकार है –

भेड़ का नाम मामा चौक में पूजे”

ना – नाली 

म – मगरा

मा – मारवाड़ी 

मा – मालपुरी 

चौक – चोकला 

पू – पूगल  

जे – जैसलमेरी 

जलवायु (राजस्थान की जलवायु)

अब हम आपको राजस्थान के जलवायु के बारे या राजस्थान के प्रथम व्यक्तित्व जो हुए हैं उनके बारे में जानकारी साझा करते हैं

  • आम तोर पर राजस्थान की जलवायु शुष्क से लेकर उपआद्र मानसूनी जवायु होती है या रहती है। राजस्थान के अरावली क्षेत्र के पश्चिम में न्यून वर्षा, उच्च दैनिक, और इसके साथ साथ वार्षिक तापान्तर और निम्न आद्रता के साथबहुत तेज और शुष्क हवाएं चलती रहती है ।
  •  अगर हम इसके दूसरी तरफ देखे तो अरावली के पूर्व में आधी शुष्क और उप-आर्द्र जलवायु चलती रहती है। अरावली के जलवाष्प को प्रभावित होने की वजह यह है। की यहाँ पर अक्षांशीय स्थिति की वजह, समुद्र से दूरी की वजह, समुद्र ताल से ऊंचाई की वजह से, अरावली पर्वत श्रेणियों की स्थिति की वजह से तथा दिशा और वनस्पति के आवरण आदि होने से जलवायु प्रभावित होती रहती है। 

राजस्थान के प्रथम व्यक्ति और उनका व्यक्तित्व  के बारे में – 

  • राजस्थान में सबसे पहले हिरा लाल शास्त्री  जो की 30 मार्च 1948 से लेकर के 5 जनवरी 19951 तक राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री के पद पर वीराजमान रहे थे।
  • भारत में या भारत के सर्वप्रथम निर्वाचित किये गए मुख्यमंत्री श्रीमान टीकाराम पालीवाल जो की 3 मार्च 1952 से लेकर के 31 अक्टूबर 1952 तक राजस्थान के चौथे मुख्यमंत्री के पद पर रहे और अपने पद पर कार्यभार संभाला था
  • अब हम बात करते है राजस्थान के प्रथम राजयपाल श्रीमान गुरुमुख निहाल सिंह जी जो 1 नवम्बर 1956 से लेकर 16 अप्रेल 1962 तक राजस्थान के राजयपाल के पद पर कायम रहे
  • अगर राजस्थान के प्रथम प्रमुख न्यायाधीश या न्यायमूर्ति की बात की जाये तो श्रीमान कमलकांत वर्मा प्रथमं नययमूर्ति पद को संभाला।
  • अब हम बात करते है राजस्थान के प्रथम प्रमुख विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान नरोत्तम जोशी जी अपने पद पर रहे ।
  • आइये अब हम राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक जिसको हम (DGP) के नाम से भी जानते है उनका नाम श्रीमान रघुनाथ सिंह जी थे जो DGP के पद पर रहे और अपना कार्यभार संभाला था।

GK One Liner Questions and Answers

1. निम्नलिखित में से प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा का सम्बन्ध भारत नाम की उत्पत्ति से है ?

(अ) भरत चक्रवर्ती
(ब) अशोका मौर्या
(स) महाराणा प्रताप
(द) चन्द्रगुप्त मौर्या

भरत चक्रवर्ती
2. निम्न में से भारत में सबसे पहला Women’s University (महिला विश्वविद्यालय) किस सन में स्थापित हुआ था ?

(अ) 1915
(ब) 1917
(स) 1925
(द) 1916

1916
3. निम्लिखित में से उस पहली भारतीय महिला का नाम बताये जिन्होंने एशियाई खेलों (Asian Games) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किया था ?

(अ) बछेंद्री पाल
(ब) राजिया बेगम
(स) सुचेता कृपलानी
(द) कमलजीत संधू

कमलजीत संधू
4. ऐसी कोनसी भारतीय महिला है जो माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ी थी ?

(अ) रजिया सुल्तान
(ब) कल्पना चावला
(स) बछेन्द्री पाल
(द) कमलजीत संधू

बछेन्द्री पाल
5. निम्नलिखित में से कौन सी जगह पर भारत का प्रथम Women’s University (महिला विश्वविद्यालय) स्थापित हुआ था

(अ) मुम्बई
(ब) दिल्ली
(स) चेन्नई
(द) गुजरात

मुम्बई
6. उस महिला IPS का नाम क्या है जो भारत में प्रथम महिला आईपीएस बनी थी

(अ) विमला देवी
(ब) किरन बेदी
(स) प्रतिभा पाटिल
(द) मदर टेरेरसा

किरन बेदी
7. भारत के Supreme Court (सर्वोच्च न्यायालय) में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन बनी थी ?

(अ) एम. फातिमा बीवी
(ब) विमला देवी
(स) सुष्मिता सेन
(द) उमा भारती

एम. फातिमा बीवी
8. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू कब प्रधानमंत्री के पद पर मनोनीत हुए थे

(अ) 15 अगस्त 1947
(ब) 26 जनवरी 1950
(स) 15 अगस्त 1948
(द) इनमे से कोई नहीं

15 अगस्त 1948
9. निम्नलिखित में से भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम क्या है

(अ) नरेंद्र मोदी
(ब) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(स) अब्दुल कलाम
(द) प्रतिभा पाटिल

डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
10. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले का नाम क्या है

(अ) हरगोबिंद खुराना
(ब) राजिया बेगम
(स) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(द) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

रवीन्द्र नाथ टैगोर
General Knowledge Handwritten Notes
  • आइये अब हम राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक जिसको हम (IGP) के नाम से भी जानते है उनका नाम श्रीमान के. बनर्जी जी थे जो IGP के पद पर रहे और अपना कार्यभार संभाला था ।
  • राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री की बात की जाए तो वसुंधरा राजे का नाम आता है। जिन्होंने 8 दिसम्बर 2003 से प्रारम्भ होकर 11 दिसम्बर 2008 तक राजस्थान के प्रथम महिला मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान रही थी। और अपने पद को संभाला और देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • आइये अब हम राजस्थान के प्रथम महिला राज्यपाल प्रतिभा पाटिल  8 नवम्बर 2004 से लेकर 21 जून 2007  तक अपना कार्यभार संभाला था।
  • आइये अब हम राजस्थान के प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष जो की 8 नवम्बर 2004 से लेकर 21 जून 2007  तक अपने पद पर रही और अपना कार्यभार संभाला उनका नाम सुमित्रा सिंह था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.