Indian Polity PDF Notes For Competitive Exams {Constitution Of India} -

Indian Polity PDF Notes For Competitive Exams {Constitution Of India}

भारतीय राजवयवस्था नोट्स PDF

0

Indian Polity PDF Notes For Competitive Exams {Constitution Of India}

Indian Polity and Constitution Notes PDF:- Hello friends, in today’s study material, we have brought for you Indian Polity and Constitution Notes, Indian Polity notes for upsc ias, Indian Polity Book PDF Download in Hindi to help you. And the complete material of Indian Constitution or Indian Polity like Indian Polity Questions and Answers in Hindi, Laxmikanth Indian Polity Handwritten Notes PDF, Indian Constitution in Hindi PDF, etc., in Hindi and all necessary points and articles have been prepared. Indian Polity Hand Written Notes PDF, CONSTITUTION OF INDIA PDF, Indian Polity and Constitution Questions Answers Many of your Government Exams like -UPSC / SSC (MTS/CHSL/CGL), RAILWAY / NTPC / POLICE / RRB / UPSC / SSC GD / RPSC / STATE keeps on coming in PCS .

Polity Notes for UPSC in Hindi

Indian Polity and Constitution Questions:- Some very important information about the Indian Constitution in the handwritten notes along with the notes of being in the post of Indian Polity have been attached in this post. Indian polity handwritten notes PDF in Hindi, Indian constitution for competitive exams PDF in Hindi It is very important from the point of view of examination. politics notes for ssc PDF download, politics short notes PDF of PDF and constitution of India notes PDF in Polity or Indian Constitution not only of subject but also other subjects like – Art and Culture, Computer, Hindi, Maths, English,  Social Notes are available for Science, General Science, World History, Reasoning, Geography, Economics, Polity, Current Affairs, History etc.

 

 

 

CONSTITUTION OF INDIA PDF

 

Indian Polity PDF Notes For Competitive Exams {Constitution Of India}

 

Indian Polity Handwritten Notes In English PDF

 

 

भारतीय संविधन सभा

(1) भारतीय संविधान का कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधर पर का निर्माण करने वाली संविधान सभा का जुलाई 1946 में किया गया था।

(2) जुलाई, 1946 ई. में मिशन योजना के अनुसार जुलाई, में संविधान सभा का चुनाव हुआ। जिसमे कुल 389 सदस्यों में से प्रांतों के लिए निर्धारित 296 सदस्यों के लिए चुनाव हुए। इसमें मुस्लिम लीग को 73 स्थान, कांग्रेस को 208 और 15 अन्य दलों के तथा स्वतंत्रा उम्मीदवार निर्वाचित हुए।

(3) इसमें संविधान सभा के कुल सदस्यों की 389 तय की गयी थी, जिसमे 4 चीपफ कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि, 292 ब्रिटिश प्रांतो के प्रतिनिधि और 3 देशी रियासतो के प्रतिनिधि शामिल किये गए थे।

(4) संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित कौंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में 9 दिसम्बर, 1946 ई. को हुई

(5) इस सभा में सबसे बुजुर्ग सदस्य श्रीमान डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को सभा के अस्थायी अध्यक्ष के तोर पर चुना गया।

(6) हैदराबाद एक ऐसी देशी रियासत हुआ करती थी जिनके प्रतिनिधि संविधान सभा में शामिल नहीं हुए थे।

(7) देशी रियासतों या फिर प्रांतों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में ही संविधान सभा में प्रतिनिध्त्वि दिया गया था।

(8) सांप्रदायिक आधर पर संविधान सभा में ब्रिटिश प्रांतों के 96 प्रतिनिध्यिों का विभाजन किया गया, जिसमे 79 मुश्लिम, 213 सामान्य और 4 सिख शामिल थे ।

(9) संविधान सभा के सदस्यो में अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के सदस्यों की संख्या 33 थी।

(10) महिला सदस्यों की संविधान सभा में संख्या 9 थी।

Indian Polity Notes For Competitive Exams

(11) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष 11 दिसम्बर, 1946 ई. को स्थायी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।

(12) 13 दिसम्बर, 1946 ई. को संविधान सभा की कार्यवाही पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा पेश किए गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ
ही आरम्भ की गयी।

(13) उद्देश्य प्रस्ताव 22 जनवरी, 1947 ई. को प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा के द्वारा निर्माण करने के लिए अनेको समिति नियुक्त की गयी थी ।

(14) संविधान का प्रारूप जो की बी.एन. राव के द्वारा तैयार किया गया था उस पर विचार-विमर्श करने के लिए 29 अगस्त,1947 ई. को संविधान  सभा द्वारा एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर को इसके अध्यक्ष के रूप चुना गया

(15) प्रारूप समिति के सदस्यों की कुल संख्या 7 थी जो निम्न प्रकार है- (1) डा. भीमराम अम्बेडकर (अध्यक्ष), (2) अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर (3) एन. गोपालस्वामी आयंगर (4) कन्हैया लाल मणिकलाल मुंशी (5) एन. माध्व राव (बी.एल. मित्रा के स्थान पर) (6) सैयद मुहम्मद सादुल्ला (7) डी.पी खेतान (1948 ई. में इनकी मृत्यु के बाद टी.टी कृष्णामाचारी को सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया 

(16) 3 जून 1947 ईस्वी की योजना के अनुसार देश का बंटवारा हो जाने के बाद भारतीय संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 324 निर्धारित की गयी जिसमे से 89 स्थान देशी राज्यों के लिए तथा 235 स्थान प्रांतों के लिए थे।

(17) देश का विभाजन हो जाने के बाद में 31 अक्टूबर,1947 ई. को संविधन-सभा का पुनर्गठन किया गया और संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 31 दिसम्बर 1947 ई. को 299 थी।  जिसमे देशी रियासतो के सदस्यों की संख्या 70 और प्रांतीय सदस्यों की संख्या 229 थी ।

(18) नवम्बर से 9नवम्बर 1948 ई. तक संविधान  सभा में संविधन का प्रथम वाचन चला ।

(19) 15 नवम्बर 1948 ई. को संविधान  पर दूसरा वाचन आरम्भ हुआ तथा 17 अक्टूबर, 1949 तक चला।

(20) 14 नवम्बर 1949 ई. को संविधान  का तीसरा वाचन आरम्भ हुआ तथा 26 नवम्बर, 1949 तक चला । और फिर संविधान सभा के द्वारा सविधान को पारित किया गया  गया।

Indian Polity Notes PDF Free Download

(21) कुल 284 सदस्य इस समय संविधान सभा के उपस्थित थे।

(22) कुल 2 वर्ष 11 महीना और 18 दिन का समय संविधान निर्माण की प्रक्रिया में लगा। और लगभग 6.4 करोड़ रुपए इस कार्य खर्च किये गए ।

(23) 26 नवम्बर 1949 ई. को जब संविधन को संविधन सभा के द्वारा पारित किया गया, तब इसमें कुल मिलाकर 22 भाग, 395 अनु और 12 अनुसूचियाँ थी ।

Indian Polity PDF for UPSC Free Download

important information

Friends, we would also like to tell you that we are not the creator of these PDFs। We are just a medium to easily bring these PDFs to all of you। If you have any kind of problem with any of our blog post or if you have any kind of problem or problem with any of our content, then feel free to inform us and if you have any suggestion then you also inform us। We will solve your suggestions and complaints as soon as possible. For this you can mail us at contact@pdfgovtexam.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.